NGOs India Consultancy

अनुदानकर्ता

आर्थिक अनुदानकर्ता संगठन (फंडिंग एजेंसीज)
क्या आप वित्तीय अनुदान या फंडिंग एजेंसी को तलाश रहे हैं?
डाइरेक्ट्री ऑफ इंटरनेशनल फंडिंग एजेंसीज एवं भारत में संस्था को सहयोग करने वाली फंडिंग एजेंसीज में फंडिंग एजेंसीज/दानदाता संगठन के बारे में यहाँ पता कर सकते है

यहां हम अंतर्राष्ट्रीय फंडिंग एजेंसीज, दानदाताओं, परोपकारी समूह और चैरिटी संगठनों की सूची उपलब्ध करवा रहे हैं. यह सूची विभिन्न एनजीओज और अन्य नेटवर्क से ली गई है. फंडिंग एजेन्सियां अलाभकारी, जमीनी स्तर पर कार्य करने वाली स्वयंसेवी संस्थाओं को फंडिंग और सपोर्ट करती है. फंडिंग एजेंसियां अपनी गाईड लाईंस व शर्तों पर अपने मापदण्डों पर फंड देती है.
एनजीओज इंडिया (NGOs India) का किसी भी फंडिंग एजेंसी या किसी भी दानदाता आर्गेनाइजेशन से किसी भी प्रकार से अनुदान या सहायता के रूप में कोई आय-व्यय नहीं होता है और न ही हम किसी भी तरह के प्रयोजन के लिए किसी भी सरकारी या निजी फंडिंग एजेंसी से अनुदान या आर्थिक सहायता लेते हैं. हमारा कार्य जानकारी देना व संस्था को गाईड करने का है. संसाधनों के लिए व्यय होने वाली राशि का प्रबंध अहम आपसी सहयोग से करते है.
आप एनजीओ प्रोजेक्ट के लिए यहां दी गई फंडिंग एजेंसियों की लिस्ट में से यह जान सकते हैं कि फंडिंग एजेंसियां किस तरह के प्रोजेक्ट को फंडिंग करती है: