होम

 

स्वयंसेवी संस्थाओं हेतु सूचना संसाधन एवं कंसल्टेंसी

NGOs India (एनजीओज इंडिया) एनजीओ को सक्षम बनाने के लिए संसाधन
NGOs India (एनजीओज इंडिया) गैर सरकारी संगठनों (NGOs) अलाभकारी संगठनों (NPOs), के इस वेब पोर्टल में स्वयंसेवी संस्थाओं, स्वैच्छिक संगठनों और समाजिक संगठनों को समाज सेवा क्षेत्र में कार्य करने के लिए उनके पंजीयन, प्रबंधन और उनके विभिन्न स्थानों पर संस्थानों के पंजीयन एवं सम्बद्धता से सम्बंधित सूचना और जानकारी उपलब्ध है.
एनजीओ पोर्टल जमीनी स्तर पर कार्य करने वाले स्वयंसेवी संस्थाओं को उनके लिए आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराता है. यह एनजीओ पोर्टल स्वयंसेवी संस्थाओं के पंजीकरण की जानकारी के अलावा भारत में संचालित अलाभकारी संगठन (NGO) सार्वजनिक संस्थान और सरकारी संस्थानॉन को फंडिग किस प्रकार ली जाए, ओदन (फंडिंग) के लिए क्या दस्तावेज आवश्यक है, एनजीओ का प्रोफाइल बनाने के लिए उनके वार्षिक प्रतिवेदन बनाने, प्रोजेक्ट प्रपोजल बनाने, फंडिंग एजेंसीज के बारे में, सरकारी योजनाओं के बारे में, कोर्पोरेट सेक्टर से सीएसआर के जरिए अनुदान लेने, इस हेतु 80 जी एवं 12 A के तहत आयकर छूट के लिए पंजीकरण करवाने, विदेशी अनुदान लेने के लिए एफसीआरए के तहत पंजिकरण करवाने की जानकारी डी गई है. सामाजिक कार्यकता और संबंधित सहभागी, स्वयं सेवक (वोलन्टीयर्स), स्वयं सेवक (वोलन्टीयर)-सर्विस प्रदाता, सामाजिक मुद्दे, एनजीओ आर्थिक अनुदान परियोजनाएं (फंडिंग प्रोजेक्ट्स), सहित स्वयंसेवी संस्थाओं से जुड़ी अन्य जानकारी भी दी गई है. है.
NGOs India (एनजीओज इंडिया) स्वयंसेवी संस्थाओं, समूह और समाज के व्यक्तियों के अनुभव, जानकारी आदि ऑनलाईन शेयर करके उन्हें एक पहचान और क्षमता प्रदान करता है. इस पोर्टल में उपलब्ध सूचना संसाधन और जानकारी से स्वयंसेवी संस्थाओं को सहयोग, अनुदान प्रक्रिया को समझने, स्वयं सेवक (वोलन्टीयर्स) का सहयोग लेने और एनी विषयों के बारे में सही कार्य करने वाली संस्थाओं के कार्य और प्रतिष्ठा के लिए सहायक रहेगी. स्वयंसेवी संस्थाओं की यहां पर दी गई जानकारी उन सभी के लिए महत्वपूर्ण है जो इस तरह के सहयोग और मदद की तलाश में हैं. अगर किसी संस्थान को किसी प्रकार की जानकारी चाहिए तो सिर्फ इस पोर्टल पर देख सकते है, सिफ जानकारी लेने के लिए फोन या ईमेल के जरिए संपर्क नहीं करें. अगर किसी को कंसल्टेंसी सेवा की जरुरत है तभी फोन करें.ऐसा अनुरोध है.
 

NGOS INDIA (एनजीओज इंडिया) का विजन और मिशन

NGOs India (एनजीओज इंडिया) सामाजिक सेवा, सामाजिक न्याय, विकास और मानवाधिकारों के लिए प्रतिबद्ध है. स्वत्रंत और निष्पक्ष संवाद करना एक प्रमुख मानवाधिकार है और ये स्थायी विकास के लिए भी आवश्यक है. सभी स्तरों पर निर्णय लेने के लिए अद्यतन जानकारी का होना जरूरी है. NGOs India (एनजीओज इंडिया) इस बात के लिए प्रतिबद्ध है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों तक जानकारी पहुंचे और समाज के पिछड़े व आर्थिक दृष्टि से कमजोर वर्गों और समुदायों की जरूरते पूरी हो तथा पिछड़े वर्गों का समूचा निरंतर विकास हो. NGOs India (एनजीओज इंडिया) इस बात के लिए प्रतिबद्ध है कि स्वयंसेवी संस्थाओं के मध्य आपस में सहयोग बढ़े और उन्हें समाज सेवा और विकास के लिए आवश्यक सम्पूर्ण एवं सही जानकारी उपलब्ध हो.

 

विश्वसनीय संदर्भ सामग्री एवं सूचना

NGOs India (एनजीओज इंडिया) स्वयंसेवी संस्थाओं के लिए एक ऐसा इंटरनेट पर उपलब्ध ऑनलाइन संसाधान केंद्र एवं सूचना केंद्र है जिसमें सभी प्रकार की सूचनाएँ एवं जरूरी उपलब्ध है. NGOs India (एनजीओज इंडिया) पर स्वयंसेवी संस्थाओं (NGO) से जुड़ी सभी तरह की विश्वसनीय जानकारी उपलब्ध करवाई गई है. इस पोर्टल पर स्वयंसेवी संस्था के लिए विविध विकल्प और अन्य आवश्यक उपयोगी जानकारी दी गई है. अन्य दूसरी जरूरी जानकारी के अलावा NGOs India (एनजीओज इंडिया) एनजीओ रजिस्ट्रेशन करवाने में, एनजीओ प्रबंधन में, अनुदान और वित्तीय सहायता हेतु परामर्श देने में भी कंसल्टेंसी सेवा प्रदान करवाता है. इस पोर्टल पर जानकारी निशुल्क उपलब्ध है लेकिन कंसल्टेंसी सेवा के लिए कंसल्टेंट्स की अपनी फीस होती है जो निशुल्क नहीं होती.
NGOs India (एनजीओज इंडिया) के इस पोर्टल में सामाजिक विकास के सभी तरह के मुद्दों पर मार्गदर्शन की जानकारी उपलब्ध है. स्वयंसेवी संस्थाएं और उनके सहयोगी इस पोर्टल पर सरकारी मंत्रालयों, सरकारी विभाग, सार्वजनिक क्षेत्र की ईकाइयां, देश-विदेश की विभिन्न आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाने वाली आर्थिक अनुदान प्रदानकर्ता सहायता संस्थाओं (फंडिंग एजेंसीज) और सहयोग करने वाले समूहों के बारे में सूचनाओं की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
उद्देश्यों – अवधारणा के क्रिन्यान्वयन हेतु संस्थान व कार्यकर्ताओं में समझ विकसित करना
NGOs India (एनजीओज इंडिया) समाज की सामाजिक-आर्थिक स्थिति में सुधार हो व भारतीय समाज का सामजिक-आर्थिक स्तर पर सतत् विकास हो सके और स्वयंसेवी संस्थाओं के मध्य प्रभावी व उपयोगी भागीदारी बने इसके लिए पिछले ढाई दशक से संस्थानों द्वारा रचनात्मक और सकारात्मक प्रयास और अनुपलनाएं किस प्रकार की जाए इस बारे में जानकारी देती आई है जो निरंतर अपडेट भी होती रहती है..
समाज के चहुमुखी विकास के लिए जो भी समान विचारधारा की या भिन्न-भिन्न विचारधारा की स्वयंसेवी संस्थाएं, चाहे वे एक जैसे समान मुद्दों अथवा विषयों पर कार्य कर रही हो, उन सभी को एक दूसरे का सकारात्मक सहयोग देने व लेने, भागीदारी करने या आपस में जानकारी साझा करने के लिए एक साझा मंच प्लेटफार्म भी तितर कर सकती है. इस तरह के नेटवर्किंग से स्वयंसेवी संस्थाओं और सामाजिक संगठनों की ताकत व पहचान बनती है और उनमें आपसी सामंजस्य बनता है. इस प्रकार वे अपने सहयोगी भागीदारों के साथ मिलकर उनके कार्यक्षेत्र से संबंधित जानकारी, सूचना और अनुभवों का आदान-प्रदान कर उनके कार्यक्रम और लक्ष्य को आसानी से पूरा कर सकते हैं.
NGOs India (एनजीओज इंडिया) नई और कम पहचान वाली स्वयंसेवी संस्थाओं के कार्यक्षमता वर्धन के लिए भी लंबे समय से इस वेबसाइट के माध्यम से जानकार्री डे रही है. उपलब्ध सूचना संसाधनों के जरिए संस्थाओं को वित्तीय-अनुदान सहायता मिल सके जिससे वे अपने कार्यक्रमों और विविध प्रोजेक्ट्स का सफलतापूर्वक क्रिन्यान्वयन कर सके इसके लिए NGOs India (एनजीओज इंडिया) उन्हें निरंतर इस पोर्टल के जरिए जानकारी और सूचना उपलब्ध करवाती है.
NGO Consultancy – Registration Formation Process (एनजीओ कंसल्टेंसी)

एनजीओ रजिस्ट्रेशन और आर्थिक अनुदान हेतु कंसल्टेंसी

बहुत से समाज सेवकों और सक्रीय व्यक्तियों जिनमें नई पीढ़ी के युवा भी शामिल है और उनके मन में सामाजिक सेवार्थ हेतु समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने का जज्बा रहता है. ऐसे समाज के विकास के प्रति सकारात्मक सोच रखने वाले व्यक्ति समाज कल्याण के लिए एनजीओ रजिस्ट्रेशन करवाना चाहते हैं ताकि वे नई स्वयंसेवी संस्थाओं और पुरानी गैर लाभकारी संस्थाओं के साथ मिलकर अपने कार्यक्षेत्र की जरूरतों के अनुसार कार्य कर सके, और उन्हें समाजसेवी दानदाताओं से, सरकार और गैरसरकारी, देशी-विदेशी आर्थिक अनुदान प्रदानकर्ता सहायता संस्थाओं (फंडिंग एजेंसियों) से वित्तीय अनुदान व सहायता प्राप्त कर सके. समाज सेवा के लिए आपके समाज सेवी ग्रुप या संगठन के पंजीकृत (रजिस्टर्ड) को करवाना जरुरी नहीं है लेकिन अगर वित्तीय सहायता दूसरों से, सरकारी से या अनुदान देने वाली एजेंसीज व कंपनियों से लेनी है तब संगठन का गैर सरकारी संस्थान अथवा गैर लाभकारी संस्थान (एनजीओ) के रूप में पंजीकरण (रजिस्ट्रेशन) करवाना जरुरी होता है ताकि उन्हें अपने प्रोजेक्ट्स और लक्ष्यों के क्रियान्वयन में मदद मिल सके.
NGOs India (एनजीओज इंडिया) की टीम ऐसे व्यक्तियों या टीमों लिए कंसल्टेंसी सेवा प्रदान करवाता है जिसके लिए उनको कंसल्टेंट्स की फीस का भुगतान करना होता है..

इस वेबसाइट परआर्थिक अनुदान प्रदानकर्ता सहायता संस्थाओं (फंडिंग एजेंसीज/ Funding Agencies), आर्थिक अनुदान योजनाएं (फंडिंग स्कीम्स/ Funding Schemes), आर्थिक अनुदान के लिए आवश्यक प्रोजेक्ट (फंडिंग प्रोजेक्ट्स/ Funding Projects) और आर्थिक सहायता (फंडिंग) सामग्री समेत अन्य विषयों से सम्बंधित जानकारी उपलब्ध रहती हैं साथ ही यह जानकरियां भी उपलब्ध रहती है – स्वयंसेवी संस्था/एनजीओ का संचालन कैसे किया जाए? एनजीओ का प्रबंधन कैसे किया जाए? संस्था के संचालन और इसके उद्देश्यों को अमल करने और इसकी पूर्ती के लिए आर्थिक सहायता कैसे जुटाई जाए? स्वयं सेवकों (वोलन्टीयर्स) का सहयोग कैसे लिया जाए? इन सभी के बारे में भी इस वेबसाइट के जरिए जानकारी दी जाती रही है.

एनजीओ रजिस्ट्रेशन (NGO Registration), एनजीओ फंडिंग (NGO Funding) और अन्य जरूरी कार्य के लिए जो कंसल्टेंसी (परामर्श) लेना चाहते हैं उनको भी अपना संगठन/ संस्थान पंजीकृत करवाने, संस्थान के लिए आयकर विभाग से धारा 80 जी एवं 12 ए के तहत आयकर में छूट दिलवाने लिए संस्थान का पंजीकरण करवाने, संस्थान का प्रोफाइल बनाने, वार्षिक प्रतिवेदन (Annual Report) बनाने, सीएसआर (कोर्पोरेट सोशल रेस्पोन्सिबिलिटी) के तहत अनुदान  आदि पर NGOs India (एनजीओज इंडिया) कंसल्टेंसी (परामर्श) सेवाएं भी उपलब्ध करवाती है.

स्वयंसेवी संस्थाओंके लिए वालंटियर्स

  • बहुत सी ऐसी स्वयंसेवी संस्थाएं है जिनके पास आर्थिक संसाधन (फंड) नहीं होता है या जो फंड नहीं चाहते हैं या जो अपने पास उपलब्ध संसाधनों से भी ज्यादा क्षमता का कार्य करना चाहते हैं उन्हें स्वयं सेवकों (वोलन्टीयर्स) और स्वयंसेवी और सहयोगी व्यक्तिओं की जरूरत रहती है.
  • NGOs India (एनजीओज इंडिया) ऐसे स्वयं सेवक (वोलन्टीयर्स) का पूरा नेटवर्क उपलब्ध करवाती है जो सामाजिक चेतना और विकास के लिए वास्तव में कार्य करने वाली स्वयंसेवी संस्था (NGO) के लिए कार्य करें.
  • NGOs India (एनजीओज इंडिया) हमेशा से ही स्वयंसेवी संस्थाओं को अपना सहयोग देती आ रही है जो समाज में सकारात्मक बदलाव के लिए पूरी पारदर्शिता से कार्य करती आ रही है. हमारी पूरी कोशिश रहती है कि स्वयं सेवक (वोलन्टीयर्स) अच्छी स्वयंसेवी संस्थाओं के साथ कार्य करे और उन्हें इस बात की तसल्ली रहे की उन्होने अपना मूल्यवान समय समाज के किसी अच्छे कार्य में लगाया.

गैर सरकारी संगठन (NGO) क्या है?
What is NGO

 

एनजीओ हेतु स्वयं सेवक (वोलन्टीयर्स)

ngosindia.com /NGOsIndia.in स्वयं सेवी संस्थाओं (NGO)को स्वयं सेवक (वोलन्टीयर्स) उपलब्ध करवाने का एक ऐसा प्लेटफार्म है जिसमें देश विदेश के स्वयं सेवक (वोलन्टीयर्स) स्वयं सेवी संस्थाओं (NPO) में अपनी सेवाएं देने के लिए हमारे नेटवर्क से जुड़ते हैं. हम वास्तव में बेहतरीन कार्य करने वाली स्वयंसेवी संस्थाओं के साथ ही स्वयं सेवकों (वोलन्टीयर्स) को जोड़ते हैं.
यदि कोई स्वयं सेवक (वोलन्टीयर) के रूप में अपनी सेवाएं देना चाहता हो और कोई स्वयंसेवी संस्था अपने यहां किसी स्वयं सेवक (वोलन्टीयर) की मदद चाहते हो तो हमें ईमेल कर सकते हैं.

What is Difference between Trust, Society and Non Profit Company

स्वयंसेवी संस्थाओं के लिए आर्थिक सहायता अर्जित करने के लिए सलाहकार सेवा (Fund Raising Consultancy)

कई स्वयंसेवी संस्थाएं जो बहुत अच्छा कार्य करती है लेकिन उन्हें पर्याप्त वित्तीय अनुदान सहायता नहीं मिल पाती है. NGOs India (एनजीओज इंडिया) ऐसी योग्य संस्थाओं को आर्थिक अनुदान सहायता मिले, संस्थाएं अपने स्तर पर ही अपनी वित्तीय हालात सुधार कर आत्मनिर्भर बन सके इसके लिए सलाहकार सेवाएँ (कंसल्टेंसी सेवा) देता है.
सामाजिक विकास, सामाजिक कल्याण व ज्वलंत सामाजिक मुद्दों पर कार्य करने वाली संस्थाओं के लिए बहुत सारे वित्तीय अनुदान प्राप्त करने के विकल्प और अवसर मौजूद होते है. सरकारी मंत्रालयों में कई मंत्रालय ऐसे हैं जो स्वयंसेवी संस्थाओं को सरकारी नीतियों के अनुपालक व क्रियान्वयन में भागीदारी बनाते हैं. इसके लिए संस्थान को वित्तीय अनुदान दिया जाता है.

  • स्वयं सेवी संस्थानों के लिए आर्थिक अनुदान संग्रहण हेतु कंसल्टेंसी सेवा (NGO Fundraising Consultancy), जिन प्रोजेक्ट्स पर फंड मिलता है प्रोजेक्ट दस्तावेजीकरण (Project Documentation)आदि पर तमाम डोक्यूमेंटेशन प्रक्रिया, जानकारी व सूचनाएं इस पोर्टल पर अपडेट होती रहती है. प्रोजेक्ट, कार्यगतिविधियां, कार्यक्रम और प्रोफाइल्स आदि के दस्तावेजों कप तैयार करने की कंसल्टेंसी सेवा भी दी जाती रहेगी, जो संस्थान योग्य होते हैं और सेवा का भुगतान करने की स्तिथि में होते ग=हैं.
  • आपकी संस्था को किस तरह से सरकारी फंड प्राप्त हो
  • आपकी संस्था के लिए किस तरह से फंड जुटाया जाए
  • आर्थिक अनुदान और सहायता प्राप्त करने के लिए प्रोजेक्ट के साथ कौन-कौन से दस्तावेज और सामग्री संलग्न करना जरूरी है
  • वार्षिक प्रतिवेदन (NGO Annual Report) तैयार की जाती है
  • प्रोजेक्ट लिखने के लिए सुझाव सामग्री और संसाधन और सेवा चाहते तो तैयार करके देते हैं.
  • प्रोजेक्ट तैयार करने के नमूने (फोरमेट्स) साईट पर उपलब्ध है.
  • प्रोजेक्ट प्रपोजल के लिए मार्गदर्शन (गाईडलाईंस)
  • कॉन्सेप्ट नोट (अवधारणा नोट) – विदेशी सहायता के लिए लिखे जाते हैं.
  • आर्थिक अनुदान प्रदानकर्ता सहायता संस्थाओं (फंडिंग एजेंसीज) से कैसे एप्रोच करे
  • एफसीआरए (FCRA) क्या है और FCRA कैसे प्राप्त करे
  • विदेशी आर्थिक अनुदान प्रदानकर्ता सहायता संस्थाओं (फंडिंग एजेंसीज) से कैसे फंड प्राप्त करे
  • फंड जुटाने और प्राप्त करने के तरीके क्या हैं
  • इनकम टैक्स एक्ट के तहत 12A का रजिस्ट्रेशन कैसे करवाएं
  • इनकम टैक्स एक्ट के तहत 80Gका रजिस्ट्रेशन कैसे करवाएं
  • इनकम टैक्स एक्ट के तहत 35(i)(ii) एवं 35(i)(iii) के तहत रजिस्ट्रेशन कैसे करवाएं
  • भारत सरकार के केन्द्रीय मंत्रालयों की अनुदान योजनाएं
  • भारत की अनुदान योजनाएं सरकार
  • विदेशी फंडिंग एजेंसियों की अनुदान योजनाएं
  • निजी आर्थिक सहायता एजेंसियों की अनुदान योजनाएं
  • राज्य सरकारों के अनुदान योजनाएं
  • सीएसआर अनुदान योजनाएं
 
 

NGOs को वेब साईट के जरिए आसानी से व तुरंत जानकारियां-सूचनाएं उपलब्ध कराना.

  • NGOsIndia.com/NGOsIndia.in के जरिए आर्थिक अनुदान प्रदानकर्ता सहायता संस्थाओं (फंडिंग एजेंसीज) को भी सही एनजीओ के चयन के लिए विविध विकल्प देना.
    एनजीओ रजिस्ट्रेशन (NGO Registration) और एनजीओ सलाहकार सेवा (एनजीओ कंसल्टैंसी) हेतु जानकारी उपलब्ध कराना.
  • एनजीओज को स्वयं सेवक (वोलन्टीयर्स) उपलबध करवाना तथा सामाजिक संस्थाओं और स्वयं सेवकों के मध्य साझेदारी, सहयोग और समन्वयन स्थापित करना.
  • NGOs India (एनजीओज इंडिया) NGOsIndia.com/NGOsIndia.in एनजीओ रजिस्ट्रेशन (NGO Registration), आर्थिक सहायता (फंडिंग) और प्रोजेक्ट लेखन, एनजीओ प्रबंधन से संबंधित सभी तरह की उपयोगी व विश्वसनीय सूचनाएं व जानकारी उपलब्ध करवाता है.
  • NGOs India (एनजीओज इंडिया), एनजीओ रजिस्ट्रेशन, फंडिंग आदि पर सलाहकार (कंसल्टेंसी) सेवाओं का अनुमोदन करता है. आर्थिक सहायता के लिए अगर किसी संस्थान को जरुरत पड़े तो स्वयंसेवी संस्था से संबंधित सभी तरह की कंसल्टेंसी सेवाएं यह पोर्टल अपने काबिल व विश्वसनीय कंसल्टेंट्स की टीम द्वारा उपलब्ध करवा सकता है.
  • यदि किसी को भी फंडिंग, आर्थिक संसाधन जुटाना, प्रोजेक्ट तैयार करवाना, प्रोजेक्ट के लिए प्रस्ताव तैयार करवाना, प्रोजेक्ट के प्रारूप और सहायता के लिए आवश्यक कार्ययोजना बनाना और पूर्ण करवाना, वार्षिक प्रतिवेदन, एनजीओ प्रबधन, एनजीओ का संचालन करना और कांसेप्ट राइटिंग के लिए कंसल्टेंसी की जरूरत हो तब संस्थाओं हमारी और से अनुमोदित सलाहकार (कंसल्टेंसी) सेवाएं ले सकते है. संस्थान और संस्थाओं के संचालक किसी तरह के एनजीओ दस्तावेजों और विदेशी अनुदान के लिए एफसीआरए रजिस्ट्रेशन (FCRA Registration) प्रक्रिया के बारे में जानना चाहे तो भी सूचना, जानकारी और सलाह ले सकते हैं.
  • संस्थान संचालकों के लिए इस विषय में यह स्पष्ट होना जरुरी है कि मात्र एनजीओ रजिस्ट्रेशन करवा लेने से ही या किसी के पास एक पंजीकृत (रजिस्टर्ड एनजीओ) होने से ही संस्थान को सरकारी और गैर सरकारी वित्तीय अनुदान (NGO Funding) सहायता नहीं मिल सकती.
  • यदि कोई विश्वसनीय एनजीओ आर्थिक सहायता अर्जित करने के लिए अभियान (Fund Raising Campaign) चलाना चाहे तो संस्थान के संचालकों को मार्गदर्शन दिया जाता है कि किस तरह से, कैसे उसे क्या करना है जिससे उसे अपने मिशन को पूरा करने के लिए वित्तीय सहायता मिल जाए.
  • स्वयंसेवी संस्था किस तरह से कम से कम संसाधनों में अपनी संस्था को सुचारू रूप से चला सके व अपने कार्य को विस्तार दे सके हम इस पर भी अपने कारगर परामर्श मार्गदर्शन देते हैं.

गैर सरकारी संगठन (NGO) क्या है?
What is NGO